SBI Personal Loan Kaise Le – एसबीआई पर्सनल लोन कैसे मिलता है
SBI पर्सनल लोन के लिए जाने नियम और शर्तें
SBI Personal Loan Kaise Le : SBI पर्सनल लोन के तहत एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, एसबीआई पेंशन लोन और एक्सप्रेस पावर जैसी विभिन्न लोन योजनाएं आता है और समाज के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है एसबीआई पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें लोन के प्रकार के अनुसार तय की गई होती है इस टॉपिक में हम एसबीआई के सभी पर्सनल लोन के बारे में उसकी योजना और शर्तों के बारे में चर्चा करेंगे
SBI Personal Loan Kaise Le – एसबीआई पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- आपकी न्यूनतम मासिक आए 15000 रुपए होना चाहिए
- आपकी EMI / NMI(सामान मासिक आय/नेट मासिक आय) अनुपात 50% से कम होना चाहिए
- पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए|
- पेंशन अकाउंट एसबीआई में होना चाहिए और लोन भुगतान अवधि के दौरान भी एसबीआई में ना चाहिए|
- आवेदक निम्नलिखित में एक सहमति देनी होगी जो कि लोन अवधि दौरान पेंशनभोगी पेंशन अकाउंट किसी अन्य बैंकों में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा|
रक्षा पेंशनभोगी के लिए
- उसे नौसेना, सेना और वायु सेना, तटरक्षक बल, अर्धसैनिक बल(CRPF, CISF, BSF, ITBP) आदि राष्ट्रीय राइफल्स और असम राइफल्स सहित सशस्त्र बलों पेंशनभोगी होना जरूरी है|
- पेंशन अकाउंट एसबीआई में होना अनिवार्य है|
- लोन प्रोसेस के समय उसकी अधिकतम आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए|
फैमिली पैशनर के लिए
- पारिवारिक पेंशन भोगी में पेंशन भोगी की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए अधिकृत सदस्य शामिल होते हैं|
- पारिवारिक पेंशनभोगी की अधिकतम आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए|
2. YONO पर नौकरी पेशा और पेंशनर के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
YONO मोबाइल के ऐप के माध्यम से नौकरी पेशा और पेंशनर दोनों को एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन देती है इस लोन के ऑफर की मुख्य शर्ते एसबीआई में सैलरी पेंशन अकाउंट होना चाहिए|
Also Read :- बिहार बेरोजगार भत्ता योजना Online Apply 2022
SBI Personal Loan के लिए अपनी योग्यता में सुधार कैसे करें?
- अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें:- क्रिकेट स्कोर आपके भुगतान रिकॉर्ड को दिखाया जाता है इसलिए क्रेडिट इसको जितना अधिक होगा पर्सनल लोन के लिए उतना ही आसानी होगी आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 या अधिक होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो उस समय ले और इसे सुधार कर पर्सनल लोन के लिए फॉर्म आवेदन कर सकते हैं|
- अपनी मौजूदा लोन का भुगतान करें:- यदि आप एक लोन का भुगतान कर रहे हैं तो यह आपके क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान बाकी है तो यह सब दी जाएगी कि पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इस तरह के लोन के लिए आपकी योग्यता बढ़ सकती हैं|
एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित सवाल