LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023: LIC Ka IPO अब आ गया है वो LIC जिसके बारे में सिर्फ सुना करते थे कि इसकी एक हरकत से बाजार से ऊपर या नीचे जा सकता है|
LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023 :- शेयर बाजार की हर गिरावट को थामने के लिए भारत सरकार जिस LIC पर भरोसा करती थी.उसी LIC का IPO आ रहा है और हर खास ओ आम के लिए मौका है. कि वो अब इस कंपनी का मालिक, भागीदारी या शेयर होल्डर बन जाए जो इस देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है नहीं,भरोसे का सबसे बड़ा प्रतीक भी है.
LIC का प्रतीक चिन्ह यानी लोगो है दो हाथ, तेज हवा से दिये को बचाने की मुद्रा में आसपास आधे बंधे और आधे खुले हुए दो हाथ, और उसके नीचे लिखा है- योगक्षेमं वहाम्यहम्|
LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023

LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023 एलआइसी का आईपीओ आज आप शेयर खरीद रहे हैं तो इसे जानिए
LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023 :- यह जीवन बीमा निगम का सूत्र वाक्य है.हालांकि अब ज्यादा मशहूर टैग लाइन है – जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी, लेकिन आज भी LIC के लौगो के निचे आप यह पुराना सूत्र वाक्य लिखा पा सकते हैं. यह गीता के एक श्लोक का हिस्सा है|
गीता के रूप में योगेश्वर कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया उसके नवें अध्याय में से यह छोटा सा हिस्सा जिसने भी जिवन बीमा निगम के लिए चुना उसकी तारीफ करनी चाहिए. इसका अर्थ है कि मैं तुम्हारी पूरी कुशलता का जिम्मा लेता हूं यानी आपकी पूरी चिंता का बोझ मैं उठा लूंगा जो तुम्हारे पास है उसकी रक्षा करूंगा और जो नहीं है वो तुम्हें दिलवाऊंगा|
सबकी नजरें LIC IPO पर LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023
LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023 क्या सस्ते में शेयर बेच रही है सरकार
- सरकार इससे जितनी रकम जुटाना चाहती थी अब उससे आधे से कम पैसा ही उसे मिल पाएगा लेकिन इसका मतलब क्या यह नहीं है कि वह कंपनी के सियार सस्ते में बेच रही है और इसका मतलब यही हुआ कि या एक मौका है अच्छे से और सस्ते में पाने का
- एंकर इन्वेस्टरों के लिए एलआईसी का आईपीओ 2 मई को शुरू हो चुका है और जरूरत से दोगुना यानी लगभग 13हजार करोड रुपए तक की अर्जियां एंकर इन्वेस्टरों से आ चुकी है
- बाकी बचे शेयरों में एलआईसी के पॉलिसी धारकों के लिए दो करोड़ 20 लाख शेयर और एलआईसी के कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयरों का कोटा अलग अलग रखा गया है
- जबकि रिटेल निवेशकों के लिए कुल कोटा लगभग 6.91 करोड़ शेयरों का है पालिसीधारकों में जबर्दस्त उत्साह है और खबर है कि 6.48 करोड़ पालिसी धारकों ने अपनी पालिसी पैन कार्ड से जुड़वा ली है
- अगर इनमें से आधे भी IPO में एक लाॅट यानी पंद्रह शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगाते हैं तो 48 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए अजीऺ लग चुकी होगी जबकि IPO का कुल आकार ही 22 करोड़ शेयरों से कुछ ऊपर का है.
- इसके बावजूद बाजार में यह आशंका जताई जा रही है कि रीटेल में जितने लोग भी अजी॑ लगाएंगे उनको शेयर मिलने लगभग तय ही है इसका दूसरा मतलब यह है कि ऐसे में लिस्टिंग के वक़्त भाव बढ़ने की या तगड़ा फायदा होने की गुंजाइश लगभग नहीं है.
- इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि LIC का शेयर खरीदने लायक नहीं है बल्कि यह कि LIC के IPO में अर्जी लगाने से पहले सोच समझ कर फैसला करना जरूरी है ताकि अगर शेयर मिल जाए तो आपको पक्का पता हो कि आपको इनका करना क्या है और कितने समय इन्हें अपने पास ही रखना है.
LIC Ka IPO Kaise Kharide 2023 – 26 अरब डॉलर के शेयर
- 10 परसेंट थी बिका तो वह 26 अरब डॉलर यानी करीब 1 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का इशु होता है
- हालांकि, यह बात साफ हो चुकी थी कि सरकार एक बार में एलआईसी का 5 परसेंट से ज्यादा हिस्सा नहीं बेच पाएगी 5 परसेंट का मतलब यह था कि सरकार एलआईसी के 31 करोड़ 72 हजार तक शेयर बाजार में बेचने के लिए उतारेगी.
- इन शेयरों का भाव क्या रखा जाता है इससे तय होता है कि सरकार को इससे कितना पैसा मिलेगा.
- लेकिन जब अनुमान लग रहे थे कि यह रकम 50000 करोड़ से एक लाख करो रुपए तक हो सकती है मगर अब यह सारे अनुमान बेमानी हो चुके हैं कंपनी का सिर्फ 3:30 परसेंट हिस्सा बिक्री के लिए आ रहा है और उससे भी सरकार कुल मिलाकर 20 हजार 500 करोड़ों रुपए से कुछ ऊपर रकम जुटाने की तैयारी में है|
Also Read :- Rbl Bank Personal Loan Online Apply 2023
Also Read :- Sarkari Yojana ka Paisa kaise check Kare
IMPORTANT LINK
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
Official Website | Click Here |